आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने 16 से 20 मई के दौरान सप्ताह के पहले दिन बाजार में 1756.88 करोड़ रुपए (26.32 करोड़ डॉलर) का निवेश किया लेकिन अगले लगातार चार दिन में उनकी बिकवाली 3874.67 करोड़ रुपए (58.01 करोड़ डॉलर) पर पहुंच गई। इस प्रकार उन्होंने बाजार से 2117.79 करोड़ रुपए (31.69 करोड़ डॉलर) निकाले।