संस्थागत खरीदारों की उत्साहजनक भागीदारी के बीच पिछले सप्ताह शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन तक एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की 12,500 करोड़ रुपए की शुरुआती शेयर बिक्री को 16.69 गुना अभिदान मिला था। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 700-740 रुपए प्रति शेयर था। आईपीओ 2,500 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एचडीएफसी बैंक द्वारा 10,000 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।(भाषा)