Share bazaar News: स्थानीय मुंबई शेयर बाजार (BSE) में शुक्रवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,961.32 अंक उछलकर 79,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया। निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली और अमेरिकी बाजार में मजबूत रुख से भी बाजार में तेजी रही। निफ्टी (Nifty) भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ।
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक यानी 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 2,062.4 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लाभ में रहे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा, Sensex 239 और Nifty 65 अंक चढ़ा
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, आईटीसी, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडज्ञट्रीज और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों में से ज्यादातर लाभ में रहे : अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों में से ज्यादातर लाभ में रहे। अमेरिका में गौतम अदाणी तथा अन्य पर कथित रूप से रिश्वत देने के मामले में शामिल होने के आरोप के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को बड़ी गिरावट आई थी। बीएसई में अंबुजा सीमेंट में 3.50 प्रतिशत, एसीसी 3.17 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज 2.16 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 2.05 प्रतिशत, अदानी टोटल गैस 1.18 प्रतिशत और एनडीटीवी में 0.65 प्रतिशत की तेजी रही।ALSO READ: Swiggy के आईपीओ के सूचीबद्ध होने के साथ 500 कर्मचारी बने करोड़पति, 9,000 करोड़ के शेयर आवंटित
एफआईआई (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे: शेयर बाजार के आंकड़े के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,320.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,200.16 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड वायदा 74.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत चढ़कर 74.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 422.59 अंक और एनएसई निफ्टी 168.60 नुकसान में रहे थे।
बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 3.50 प्रतिशत, एसीसी का 3.17 प्रतिशत, समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का 2.16 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स का 2.05 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस का 1.18 प्रतिशत तथा एनडीटीवी का शेयर 0.65 प्रतिशत चढ़ा। दूसरी तरफ अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 8.20 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 6.92 प्रतिशत, अदाणी पॉवर में 3.23 प्रतिशत और अदाणी विल्मर के शेयरों में 0.73 प्रतिशत की गिरावट आई। सुबह के कारोबार के दौरान समूह के अधिकांश शेयरों में गिरावट आई थी।
अमेरिकी अभियोजकों ने उद्योगपति गौतम अदाणी पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपए) की रिश्वत देने की योजना का कथित रूप से हिस्सा होने का आरोप लगाया था। इससे गुरुवार को अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।
निवेशकों की पूंजी 7.32 लाख करोड़ रुपए बढ़ी : घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को आई तेजी के बीच निवेशकों की पूंजी 7.32 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। शेयर बाजारों ने आज जोरदार तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 1,961 अंक चढ़कर 79,000 के स्तर को पार कर गया।
सेंसेक्स 1,961.32 अंक यानी 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 2,062.4 अंक तक चढ़ गया था। इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,32,144.04 करोड़ रुपए बढ़कर 4,32,71,052.05 करोड़ रुपए हो गया।(भाषा)