सप्ताह के प्रथम दिन Share bazaar में आई गिरावट, Sensex 344 और निफ्टी 106 अंक फिसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (10:25 IST)
Share bazaar News: विदेशी पूंजी (foreign capital) की निरंतर निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बाजारों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 343.83 अंक की गिरावट के साथ 77,516.36 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 105.55 अंक फिसलकर 23,454.40 अंक पर रहा।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, जोमैटो, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले के शेयर लाभ में रहे।ALSO READ: Share bazaar शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, Sensex 343 और निफ्टी 109 अंक फिसला
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।ALSO READ: Stock Market Crash का असर, निवेशकों के 7.55 लाख करोड़ स्वाहा, क्यों डरा हुआ है शेयर बाजार
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) चढ़ा और एफआईआई (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत चढ़कर 75.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 470.39 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी