Share Market : Sensex और Nifty में रही मामूली बढ़त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (17:27 IST)
Share Market Update : अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन के अहम संबोधन से पहले मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
 
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 33.02 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 81,086.21 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त पर रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 169.93 अंक गिरकर 80,883.26 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। बाद में यह 178.3 अंक उछलकर 81,231.49 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया था, लेकिन अंत में इसने बढ़त गंवा दी।
ALSO READ: Share Market : लगातार 6ठे दिन तेजी, Sensex 147 अंक चढ़ा, Nifty भी 24800 के पार
नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 11.65 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,823.15 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का बढ़त का लगातार सातवां सत्र रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, सन फार्मास्युटिकल, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील लाभ में रहीं।
 
दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, टाइटन, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट रही। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के भाषण से पहले भारतीय सूचकांक सपाट स्तर के आसपास झूलते रहे और मिश्रित वैश्विक बाजार धारणा ने इस परिदृश्य को और अधिक तेजी दी।
ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में बंपर उछाल, Sensex 1331 अंक चढ़ा, Nifty भी उच्चतम स्तर पर
नायर ने कहा कि निवेशक सावधानी बरत रहे हैं और नीतिगत ब्याज दर को लेकर अधिक जानकारी के लिए पावेल के संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,371.79 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,971.80 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.01 प्रतिशत बढ़कर 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
ALSO READ: Share Market : गिरावट पर लगा विराम, Sensex 150 अंक चढ़ा, Nifty भी बढ़त में
बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 147.89 अंक बढ़कर 81,053.19 अंक पर और एनएसई निफ्टी 41.30 अंक बढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 24,811.50 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी