Share bazaar: सेंसेक्स व निफ्टी में सकारात्मक शुरुआत के बाद रही गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (11:23 IST)
Share bazaar News: शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन बाद में वैश्विक बाजारों में नरम रुख और आईटी शेयरों (IT stocks) में बिकवाली के बीच इनमें गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 37.32 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,090.51 अंक पर खुला।
 
एनएसई निफ्टी 18.25 अंक चढ़कर 24,829.75 पर पहुंच गया। बाद में दोनों सूचकांकों ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी। बीएसई 117.82 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,935.37 अंक पर और निफ्टी 34.55 अंक फिसलकर 24,776.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 102 और निफ्टी 71 अंक चढ़ा
 
इन शेयरों में गिरावट और तेजी : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंफोसिस, टाइटन, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट आई। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्यूटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी आई।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा जापान का निक्की-225 फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में बंपर उछाल, Sensex 1331 अंक चढ़ा, Nifty भी उच्चतम स्तर पर
 
एफआईआई गुरुवार को लिवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,371.79 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,971.80 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी