निवेशकों की सतर्कता के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.86 अंक अर्थात् 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27,714.37 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 6.25 अंक यानी 0.07 फीसदी ऊपर 8,551.10 अंक पर बंद हुआ।
हालांकि बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में निवेशधारणा मजबूत रही। मिडकैप 0.38 फीसदी बढ़कर 12,487.58 अंक और स्मॉलकैप 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 12,127.78 अंक पर रहा।
बैंक ऑफ इंगलैंड (बीओई) के वर्ष 2009 के बाद पहली बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से विदेशी बाजारों में आई तेजी का भी सेंसेक्स और निफ्टी पर कुछ खास असर नहीं हुआ। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07, जापान का निक्की 1.07, हांगकांग का हैंगसैंग 0.43, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.26 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 फीसदी मजबूत रहा।
इस दौरान बीएसई के 13 समूहों में तेजी तथा शेष सात में गिरावट देखी गई। रियल्टी समूह ने सर्वाधिक 2.25 फीसदी मुनाफा कमाया। साथ ही पावर, यूटिलिटीज, इंडस्ट्रियल्स, बेसिक मटिरियल्स, दूरसंचार, ऑटो और धातु समूह के शेयर 1.53 फीसदी तक चढ़े।
इनके अलावा ऊर्जा, तेल एवं गैस, बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, टेक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह में 0.82 फीसदी तक की गिरावट रही। बीएसई में कुल 2,865 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,430 में लिवाली और 1,264 में बिकवाली हुई जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)