सेंसेक्स में 546 अंकों की गिरावट

सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (10:16 IST)
मुंबई। अमेरिकी ब्याज दर में बढ़ोतरी की संभावना से जुड़ी अटकलों के जोर पकड़ने के बीच सेंसेक्स सोमवार को के शुरुआती कारोबार में लगभग 546 अंक लुढ़ककर 28,251.31 पर आ गया जबकि निफ्टी 8,700 के स्तर से नीचे आ गया।

इसके अलावा रुपए में शुरआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 66.93 पर आ जाने से भी रुझान पर असर हुआ। कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों आज दिन में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और मुद्रास्फीति के आंकड़ों के जारी होने से पहले भी सतर्कता बरती।
 
सेंसेक्स 545.94 अंक या 1.89 प्रतिशत गिरकर 28,251.31 पर आ गया। सभी खंडवार सूचकांकों में 2.74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। सूचकांक में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 248.03 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 167.30 अंक या 1.88 प्रतिशत गिरकर 8,699.40 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी ब्याज दर में संभावित वृद्धि के बारे में नई अटकलों से जुड़ी चिंता के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी से बाजार का रुख प्रभावित हुआ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें