इंफोसिस के दबाव में लुढ़का बाजार

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (18:30 IST)
मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी एवं सेवा क्षेत्र की देश की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस के चालू वित्त वर्ष में राजस्व के अनुमान में कटौती करने से इसके शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट से शुक्रवार को सेंसेक्स 106 और निफ्टी 24 अंक गिरकर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 105.61 अंक अर्थात 0.38 फीसदी उतरकर 27,836.50 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 23.60 अंक यानी 0.28 फीसदी टूटकर 8,541.40 अंक पर रहा।
 
इंफोसिस ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करते हुए कहा कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ का साथ छोड़ने (ब्रेक्जिट) से यूरोप के चिंताजनक आर्थिक परिदृश्य के मद्देनजर वह वित्त वर्ष 2016-17 में अपने वार्षिक राजस्व लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगा। इससे आईटी और टेक समूह में हुई भारी बिकवाली से शेयर बाजार पर दबाव बना। सेंसेक्स में अकेले इंफोसिस का योगदान 227 अंक ऋणात्मक रहा। इसके शेयरों में 8.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 24.03 अंक की बढ़त लेकर 27,966.14 अंक पर खुला और मजबूत लिवाली की बदौलत कुछ देर बाद ही 28 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 28,048.70 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इंफोसिस के परिणाम जारी होने के बाद हुई बिकवाली से यह दोपहर से पहले 27,735.87 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। फिर लगभग पूरे दिन संभलने की कोशिशों के बावजूद अंत में पिछले दिवस के 27,942.11 अंक की तुलना में 105.61 अंक गिरकर 27,836.50 अंक पर रहा।
 
निफ्टी 8,565.40 अंक पर लगभग सपाट खुला और कुछ देर बाद लिवाली के सहारे 8,594.80 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ, लेकिन बिकवाली के दबाव में यह दोपहर से पहले 8,510.05 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 8,565 अंक के मुकाबले 23.60 अंक फिसलकर 8,541.40 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई का मिडकैप 0.09 फीसदी उठकर 12,125.21 अंक पर पहुंच गया, वहीं स्मॉलकैप 0.74 फीसदी गिरकर 11,979.69 अंक पर रहा। बीएसई के 7 समूहों के शेयरों में मंदी और 11 में तेजी रही, जबकि शेष 2 के भाव अपरिवर्तित रहे। आईटी समूह को सबसे अधिक 5.35 फीसदी का नुकसान हुआ, वहीं रियल्टी, पॉवर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू और टेक समूह 3.94 फीसदी तक गिरे। 
 
दूरसंचार समूह सर्वाधिक 2.34 फीसदी की तेजी में रहा। बीएसई में कुल 2,876 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,679 में मंदी और 997 में बढ़त रही जबकि 200 में टिकाव रहा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें