शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में रही मजबूती

बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (11:38 IST)
नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स सुबह 10.26 बजे 25.88 अंकों की मजबूती के साथ 37,439.01 पर और निफ्टी 10.75 अंकों के साथ 11,298.25 पर कारोबार कर रहे थे।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 133.29 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 37546.42 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,340.10 पर खुला।

इसके पूर्व कल मंगलवार को रुपए में जारी गिरावट और अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने की आशंका के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही थी। चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 509.04 अंक यानी 1.34 प्रतिशत लुढ़ककर 37,413.13 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150.60 अंक यानी 1.32 प्रतिशत लुढ़ककर 11,287.50 अंक पर बंद हुआ था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी