बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 95.32 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 38,017.49 अंक पर खुला। हालांकि जल्द ही तेजी होते हुए 44.96 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 37,877.21 अंक पर आ गया।
कल के कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 467.65 अंक गिरकर बंद हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 30.30 अंक यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 11,468.40 अंक पर पहुंच गया, लेकिन इसमें भी जल्द ही गिरावट देखी गई।
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.04 प्रतिशत गिरा, जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.30 प्रतिशत चढ़ा। जापान का निक्केई सूचकांक भी 1.17 प्रतिशत ऊपर रहा। अमेरिका का डाउ जोंस सोमवार को 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। (भाषा)