बाजार में रही गिरावट का निवेशकों द्वारा लाभ उठाए जाने से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 224.50 अंक की बढ़त के साथ 38,242.81 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 59.95 अंक की तेजी में 11,536.90 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ 38,161.85 अंक से हुई। कारोबार के दौरान अपराह्न में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चीन के 200 अरब डॉलर के अन्य उत्पादों पर इस सप्ताह के अंत तक टैरिफ लगाने की आशंका और भारतीय मुद्रा के पहली बार 72 रुपए प्रति डॉलर के पार लुढ़कने से यह लुढ़ककर 37,912.50 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया।
अपराह्न में हुई लिवाली से यह 38,320.96 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,242.81 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 19 कंपनियों में तेजी रही। निफ्टी की शुरुआत भी बढ़त के साथ 11,514.15 अंक से हुई।
कारोबार के दौरान 11,562.25 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,436.05 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,536.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियां तेजी में और 20 गिरावट में रहीं। छोटी और मझोली कंपनियों में अपेक्षाकृत कम लिवाली हुई।
बीएसई का मिडकैप 0.31 प्रतिशत यानी 49.78 प्रतिशत की छलांग लगाकर 16,317.18 अंक पर और स्मॉलकैप 0.46 प्रतिशत यानी 76.46 अंक की तेजी में 16,804.22 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,890 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 171 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे, जबकि 1601 में तेजी और 1118 में गिरावट रही। (वार्ता)