सेंसेक्स 34 अंक गिरा, निफ्टी लगभग सपाट

शुक्रवार, 6 मई 2016 (18:00 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों में गिरावट के दबाव में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में भी बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का सेंसेक्स 0.13 प्रतिशत अर्थात 33.71 अंक गिरकर 25,228.50 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.03 फीसदी यानी 2.05 अंक की मामूली गिरावट के साथ 7,733.45 अंक पर आ गया।
एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेत से बाजार में शुरुआती गिरावट ज्यादा रही। सेंसेक्स 38.54 अंक टूटकर 25,223.67 अंक पर खुला और कुछ देर बाद ही गुरुवार के मुकाबले 200 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 25,057.93 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया।
 
लेकिन आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर बाजार काफी हद तक वापसी करने में कामयाब रहा। आखिरी घंटे में 25,260.48 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 33.71 अंक नीचे 25,228.50 अंक पर रहा। सेंसेक्स में डॉ. रेड्डीज लैब, विप्रो तथा अदानी पोर्ट्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहीं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें