आईटी, ऑटो और दवा कंपनियों में लिवाली से चढ़ा सेंसेक्स

गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (17:50 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच आईटी, ऑटो और दवा क्षेत्र की कंपनियों के साथ एचडएफसी तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों में हुई लिवाली से गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत यानी 85.82 अंक चढ़कर 29,422.39 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लगातार पांच दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा और 0.36 प्रतिशत यानी 32.09 अंक की गिरावट के साथ 9,136.40 अंक पर पहुंच गया। बाजार में शुरू से ही निवेश धारणा मजबूत रही। सेंसेक्स 22.02 अंक की बढ़त में 29,358.59 अंक पर खुला। 
 
सुबह के कारोबार में ही 29,341.68 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद दोपहर तक यह 29,453.06 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन हरे निशान में रहता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 85.82 अंक ऊपर 29,422.39 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां हरे निशान में रहीं। सबसे ज्यादा 2.02 प्रतिशत की तेजी गेल में देखी गई जबकि सबसे ज्यादा 2.90 प्रतिशत की गिरावट आईसीआईसीआई बैंक में रही। बीएसई के समूहों में रियलिटी का सूचकांक सबसे ज्यादा 2.14 प्रतिशत चढ़ा।
 
निफ्टी 4.60 अंक की तेजी में 9,108.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 9,102.65 अंक तथा ऊंचा स्तर 9,143.90 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 32.90 अंक ऊपर 9,136.40 अंक पर रहा।
 
बीएसई में 3,035 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,829 के शेयर हरे निशान में तथा 1,040 के लाल निशान में रहे जबकि 166 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.66 प्रतिशत और स्मॉलकैप 1.14 प्रतिशत की बढ़त में क्रमश: 14,485.49 अंक और 15,128.08 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें