अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दरों का बरकरार रखने और अगले साल इसमें कटौती करने के फैसले से दुनियाभर के बाजारों में लगातार दूसरे दिन भी तेजी दिखाई दे रही है। भारत में GDP का अनुमान बढ़ने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घटने से भी शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे। नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को 3,570.07 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे।