शेयर बाजार फिर ऑल टाइम हाई, इन शेयरों में निवेशकों की बल्ले-बल्ले

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (10:34 IST)
Mumbai share market news : वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह ने भी शेयरों में तेजी को बढ़ावा दिया।
 
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 394 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 70908 पर पहुंच गया। निफ्टी 127 अंक चढ़कर 21310 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दरों का बरकरार रखने और अगले साल इसमें कटौती करने के फैसले से दुनियाभर के बाजारों में लगातार दूसरे दिन भी तेजी दिखाई दे रही है। भारत में GDP का अनुमान बढ़ने, अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घटने से भी शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे। नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को 3,570.07 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी