Share Bazaar में लगातार तीसरे दिन गिरावट, Sensex 139 अंक टूटा, Nifty भी रहा नुकसान में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (17:15 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 138 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। निफ्टी भी 36.60 अंक की गिरावट के साथ 24,435.50 अंक पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच वाहन, औषधि और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई।
 
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 138.74 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,081.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 80,000 के नीचे 79,891.68 अंक तक आ गया था। सेंसेक्स में शामिल तीस शेयरों में 22 नुकसान में रहे।
ALSO READ: Share Market Today: पूंजी निकासी से शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 545 और Nifty में 124 अंक की आई गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.60 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,435.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
 
दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस के दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम आने के बाद कंपनी का शेयर लगभग पांच प्रतिशत चढ़ गया। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 4,014 करोड़ रुपए रहा। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फिनसर्व शामिल हैं।
ALSO READ: Share bazaar: Sensex 85 हजार के पार, Nifty ने भी छुआ शिखर
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,978.61 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,869.06 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कंपनियों के तिमाही परिणाम हल्के रहने और एफआईआई की निकासी जारी रहने से बाजार को लेकर धारणा प्रभावित हुई।
 
हालांकि मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में हाल की गिरावट के बाद लिवाली देखने को मिली। वैसे इस स्थिति के आगे बने रहने को लेकर अनिश्चितता है। नायर ने कहा, अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ा है। इससे फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में तेजी से कटौती को लेकर उम्मीद कम हुई है...।
ALSO READ: Share Market : Sensex पहली बार 84 हजार के पार, Nifty भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। यूरोप के बाजारों में दोपहर कारोबार में कारोबार मिलाजुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को स्थिर रुख के साथ बंद हुए।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.30 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 930.55 अंक लुढ़का था जबकि निफ्टी में 309 अंक की गिरावट आई थी। (भाषा)
Edited by: Chetan Gour
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी