नई दिल्ली। पैकेजिंग मशीन बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी (Mamta Machinery) का शेयर अपने निर्गम मूल्य 243 से करीब 147 प्रतिशत उछाल के साथ शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 146.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 600 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद यह 159.23 प्रतिशत चढ़कर 629.95 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 600 रुपए पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,550.17 करोड़ रुपए रहा।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 38.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 392.90 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में 61.44 प्रतिशत चढ़कर 456.90 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 38.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 393 रुपए पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,067.77 करोड़ रुपए रहा।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत सोमवार को बोली के अंतिम दिन 81.88 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 269-283 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। इसमें 840.25 करोड़ रुपए मूल्य के 2.97 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई। इसमें कोई नया निर्गम नहीं था।(भाषा)