बाजार खुलने के साथ टेलीकॉम स्टॉक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। टीसीएस (1.08 प्रतिशत), कोटक बैंक (1.28 प्रतिशत), बजाज ऑटो (0.83 प्रतिशत) के स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई। वहीं ओएनजीसी (1.92), एचडीएफसी (1.38) में बढ़त दिखाई दी। रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड में 3.27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। रुपए में भी गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले रुपया 72.89 पर खुला।