Share Bazaar में लगातार दूसरे दिन गिरावट, Sensex 271 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 19 मई 2025 (17:48 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 271 अंक और टूट गया। वहीं निफ्टी भी 74.35 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,945.45 अंक पर बंद हुआ। मूडीज रेटिंग्स के अमेरिका की साख घटाए जाने के बीच वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.14 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 8,831.05 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 271.17 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,059.42 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 366.02 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.35 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,945.45 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Share Bazaar की तेजी पर लगा ब्रेक, Sensex 200 अंक टूटा, Nifty में भी आई गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और अदाणी पोर्ट्स नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। क्षेत्रवार देखा जाए तो रियल्टी, औषधि ओर वाहन शेयरों में तेजी रही जबकि आईटी शेयर नुकसान में रहे।
 
मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, एशियाई और यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच निवेशकों ने आईटी, पूंजीगत सामान और तेल एवं गैस शेयरों में मुनाफावसूली की। इससे कारोबार के दौरान ज्यादातर समय बाजार नुकसान में रहा। उन्होंने कहा कि मूडीज के सप्ताहांत अमेरिका की साख घटाए जाने से भी निवेशकों के बीच कुछ अनिश्चितताएं बढ़ीं।
ALSO READ: Share Bazaar में तूफानी तेजी, Sensex 1200 अंक उछला, Nifty भी 25 हजार के पार
लेमन मार्केट्स डेस्क विश्लेषक गौरव गर्ग ने कहा, भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। कमजोर वैश्विक संकेतों, आईटी शेयरों में भारी बिकवाली और बढ़ती अस्थिरता के कारण बाजार में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि मूडीज ने अमेरिका पर 36,000 अरब डॉलर के कर्ज का हवाला देते हुए उसकी रेटिंग को घटाकर ‘एए1’ कर दिया है। इससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
 
छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.75 प्रतिशत चढ़ा जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप 0.27 प्रतिशत के लाभ में रहा। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा।
ALSO READ: Share bazaar: रिकॉर्ड तेजी के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 1282 और Nifty 346 अंक लुढ़का
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.14 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 8,831.05 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी