सेंसेक्स 40 हजार के करीब, निफ्टी में भी 76 अंक की बढ़त

बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (18:57 IST)
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक तथा अन्य दिग्गज कंपनियों में लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन चढ़ता हुआ बुधवार को 40 हजार अंक के करीब पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11 हजार 700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार बंद हुआ।
 
कुल मिलाकर बाजार में निवेश धारणा कमजोर रही और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों में शुरुआती गिरावट देखी गई, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में निवेशकों के लिवाल रहने से कुछ ही देर में दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान में लौट आए। 
 
सेंसेक्स 304.38 अंक यानी 0.77 प्रतिशत चढ़कर 39,878.95 अंक पर और निफ्टी 76.45 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,738.85 अंक पर पहुंच गया। लगातार पांच कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 1,905 अंक और निफ्टी 516 अंक से अधिक की छलांग लगा चुका है। 
 
कमजोर निवेश धारणा के कारण मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.61 प्रतिशत लुढ़ककर 14,783.78 अंक पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 15,049.32 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह का सूचकांक पौने दो प्रतिशत चढ़ा। ऊर्जा समूह में डेढ़ प्रतिशत और ऑटो समूह में सवा फीसदी से अधिक की तेजी रही। धातु समूह में तीन प्रतिशत की गिरावट रही।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन का शेयर साढ़े चार फीसदी की बढ़त में रहा। बजाज ऑटो का शेयर साढ़े तीन प्रतिशत और मारुति सुजुकी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दो प्रतिशत से अधिक चढ़े। बजाज फाइनेंस में चार फीसदी से अधिक की गिरावट रही।
 
एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 1.09 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.89 प्रतिशत की तेजी रही। जापान के निक्केई में 0.05 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.31 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09 फीसदी टूट गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी