Share Bazaar में लगातार चौथे दिन तेजी, Sensex 110 अंक चढ़ा, Nifty में भी रही तेजी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (17:59 IST)
Share Market Update : विदेशी पूंजी की आवक बढ़ने और चुनिंदा बैंकों के शेयरों में खरीदारी आने से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 110 अंकों की तेजी रही जबकि निफ्टी 10 अंक चढ़ा। एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी सबसे ज्यादा लाभ में रहे। सेंसेक्स मंगलवार को 597.67 अंक उछलकर 80,845.75 और निफ्टी 181.10 अंक बढ़कर 24,457.15 पर बंद हुआ था।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारिक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के बीच 110.58 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 80,956.33 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 81,245.39 के उच्च स्तर और 80,630.53 के निचले स्तर पर भी गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 10.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 24,467.45 पर पहुंच गया।
ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 759 अंक की बढ़त के साथ बंद, Nifty में भी तेजी
विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों ने भारतीय रिजर्व की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक को देखते हुए सतर्क रुख अपनाया। नीतिगत दर तय करने वाले पैनल की बैठक बुधवार को शुरू हो गई और इसमें लिए जाने वाले फैसलों की शुक्रवार को जानकारी दी जाएगी।
 
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, मारुति, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
ALSO READ: Adani Group की कंपनियों में तेजी के साथ Sensex 230 अंक चढ़ा, Nifty में भी आई तेजी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, दक्षिण कोरिया के हालात की वजह से एशियाई बाजारों में मिलीजुली धारणा देखने को मिली। इससे उपजी अनिश्चितता के बावजूद घरेलू बाजारों ने सकारात्मक रुख कायम रखा। बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों ने दमदार प्रदर्शन बरकरार रखा है।
 
नायर ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख का आगामी संबोधन बाजार की धारणा को प्रभावित कर सकता है। फेडरल रिजर्व की हालिया बैठक के ब्योरे ने मुद्रास्फीति की नरमी में भरोसा जगाया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,664.67 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।
 
मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.83 प्रतिशत की बढ़त रही जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित स्मालकैप सूचकांक 0.68 प्रतिशत चढ़ गया। क्षेत्रवार सूचकांकों में रियल्टी खंड ने 2.13 प्रतिशत की छलांग लगाई जबकि वित्तीय सेवा खंड में 1.19 प्रतिशत और बैंकिंग खंड में 0.91 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
ALSO READ: Share bazaar: बाजार में जोरदार तेजी, Sensex उछलकर 79,000 के पार, Nifty भी 557 अंक चढ़ा
एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की में तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही। यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर कारोबार में बढ़त में थे। मंगलवार को अधिकांश अमेरिकी बाजारों में तेजी रही।
 
बुधवार को एक मासिक सर्वेक्षण में कहा गया कि नवंबर में भारत का सेवा क्षेत्र का खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) गिरकर 58.4 पर आ गया, जबकि इस क्षेत्र में रोजगार में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत बढ़कर 73.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सेंसेक्स मंगलवार को 597.67 अंक उछलकर 80,845.75 और निफ्टी 181.10 अंक बढ़कर 24,457.15 पर बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी