Budget के बाद Share Bazaar पर दिखा असर, Sensex और Nifty स्थिर रुख के साथ बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (18:04 IST)
Share Market Update : आम बजट के दिन शनिवार को आयोजित विशेष कारोबारी सत्र में स्थानीय शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर बंद हुए। सेंसेक्स में 5.39 अंक की मामूली बढ़त रही, जबकि निफ्टी में 26.25 अंक की गिरावट आई। केंद्रीय बजट खुदरा निवेशकों और समग्र बाजारों के लिए अधिक उत्साह नहीं जगा पाया। इससे बाजार लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स लगातार चौथे दिन 740.76 अंक चढ़कर 77,500.57 अंक पर और निफ्टी 258.90 अंक बढ़कर 23,508.40 अंक पर बंद हुआ था।
 
विश्लेषकों के मुताबिक, केंद्रीय बजट खुदरा निवेशकों और समग्र बाजारों के लिए अधिक उत्साह नहीं जगा पाया। हालांकि बजट में नई कर व्यवस्था में 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को कर-मुक्त करने और कर स्लैब में फेरबदल की घोषणा के बाद उपभोग से संबंधित क्षेत्रों में खरीदारी को बढ़ावा मिला और इससे बाजार लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुआ। अमूमन शनिवार को शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहता है लेकिन इस बार शनिवार को ही केंद्रीय बजट पेश होने के कारण शेयर बाजार कारोबार के लिए खुले थे।
ALSO READ: Budget से पहले Share Bazaar में बहार, Sensex 741 अंक उछला, Nifty भी 23500 के पार
भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्र में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 5.39 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 77,505.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77,899.05 अंक का उच्चतम और 77,006.47 अंक का न्यूनतम स्तर छुआ और इसमें कुल 892.58 अंक का उतार-चढ़ाव देखा गया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,482.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 23,632.45 अंक के उच्च और 23,318.30 अंक के निचले स्तर को छुआ। इससे पिछले चार दिनों से बाजार में तेजी थी।
ALSO READ: Share Bazaar : लगातार तीसरे दिन तेजी, Sensex 227 अंक चढ़ा, Nifty भी हुआ मजबूत
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार ने केंद्रीय बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। इसका मुख्य कारण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पूंजीगत व्यय में 10 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है, जो कि उम्मीदों से कम है। रेलवे, रक्षा और अवसंरचना जैसे क्षेत्र प्रभावित हुए हैं जिन पर बाजार प्रदर्शन के लिए निर्भर करता है।
 
नायर ने कहा कि इसके उलट बजट घोषणा से सबसे अधिक लाभ में रहने की संभावना वाले उपभोग-आधारित क्षेत्रों ने अपनी साधारण बाजार स्थिति के कारण व्यापक बाजार पर कम प्रभाव डाला। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, बजट बाजारों को खुश करने में नाकाम रहा, लेकिन सरकार द्वारा वेतनभोगी तबके के लिए आयकर में बड़ी राहत की घोषणा के बाद टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं, एफएमसीजी और वाहन क्षेत्र के शेयरों को लेकर खासा रुझान देखा गया।
ALSO READ: Share Bazaar में बहार, Sensex 631 अंक उछला, लगातार दूसरे दिन तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में से जोमैटो में सात प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। मारुति, आईटीसी होटल, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाइटन और इंडसइंड बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और अडाणी पोर्ट्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
 
शनिवार को छुट्टियों के कारण एशियाई बाजार बंद हैं। यूरोपीय बाजार भी बंद रहे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विशाल कंपानी ने कहा कि बजट ने आर्थिक वृद्धि तेज करने के लिए सभी प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान दिया है। यह विकास पर केंद्रित बजट है, जो विनिर्माण, ऋण तक पहुंच, निर्यात, रोजगार सृजन, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी विकास, स्थिरता को बढ़ावा देगा।
ALSO READ: Share Bazaar : Sensex 824 अंक लुढ़का, 7 माह के निचले स्तर पर, Nifty भी टूटा
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,188.99 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 76.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शुक्रवार को सेंसेक्स लगातार चौथे दिन 740.76 अंक चढ़कर 77,500.57 अंक पर और निफ्टी 258.90 अंक बढ़कर 23,508.40 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी