शेयर बाजार में बहार : निफ्टी ने रचा इतिहास, सेंसेक्स जल्द हो सकता है 60,000 पार
शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (10:57 IST)
मुंबई। विदेशी कोषों की आवक लगातार जारी रहने के बीच बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 400 अंक से अधिक की तेजी के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर 59,550.88 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 100 अंक से अधिक चढ़कर 17,747.80 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सेंसेक्स 60,OOO का स्तर भी जल्द ही पार कर लेगा।
इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 418.53 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 59,559.69 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 113.15 अंक या 0.64 फीसदी बढ़कर 17,742.65 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी आईटीसी में हुई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टाइटन, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड लाल निशान में थे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 417.96 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़कर 59,141.16 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 110.05 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 17,629.50 पर पहुंच गया था।
BSE का 50 हजार से 59 हजार तक का सफर : 3 फरवरी को BSE का सेंसेक्स पहली बार 50 हजारी हुआ था। देखते ही देखते 15 फरवरी तक वह 52,000 के पार पहुंच गया। 7 जुलाई को सेंसेक्स 53 हजार क्रॉस कर गया। इसके बाद सेंसेक्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2 माह से भी कम समय में 5000 अंक चढ़ गया।
पिछले 1 सप्ताह में सेंसेक्स तेजी से कुलाचे भरते हुए 2000 अंक बढ़ गया। उसे 57 हजार से 58 हजार का सफर तय करने में मात्र 3 दिन का समय लगा। इसके बाद 16 सितंबर को यह 59,000 के आंकड़े को भी पार कर गया।
60 हजारी होगा बाजार: बाजार विशेषज्ञ योगेश बागौरा के अनुसार, कोरोना के बाद से उबरे शेयर बाजार में ग्रोथ अच्छी है। निफ्टी 18 हजार पार कर सकता है वहीं सेंसेक्स भी जल्द ही 60,OOO के पार हो जाएगा। हालांकि निवेशकों को फिलहाल निवेश के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए और सावधानी पूर्वक निवेश करना चाहिए।