पोर्न फिल्म करते समय सनी लियोन ने कभी सोचा भी नहीं था कि बॉलीवुड में उन्हें यूं हाथों-हाथ लिया जाएगा। 'लीला', 'मस्तीजादे' के अलावा वे दो और फिल्में कर रही हैं। हाल ही में उन्हें एक और फिल्म मिल गई है जिसका नाम है 'वन नाइट स्टेंड'।
ग्लैमर के साथ जबरदस्त कहानी
फिल्म का नाम जान कर लगता है कि यह एक सेक्सी फिल्म होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। सनी के कारण ग्लैमर तो जरूर है, लेकिन साथ में जबरदस्त कहानी भी है। इसे भवानी अय्यर ने लिखा है जिनका नाम 'ब्लैक', 'गुजारिश' और 'लुटेरा' जैसी फिल्मों से जुड़ा है।