सनी लियोन से फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ में रामगोपाल वर्मा एक आइटम नंबर करवाना चाहते थे, लेकिन जिस्म 2 की निर्देशक पूजा भट्ट ने कांट्रेक्ट का हवाला देकर सनी को रोक दिया। अब सनी बंधनों से मुक्त हैं और आइटम नंबर भी कर सकती हैं। उनकी यह इच्छा जल्दी ही पूरी होते दिखाई दे रही है। खबर है कि ‘शूट आउट एड वडाला’ में उन पर एक आइटम नंबर फिल्माया जाएगा।