विधि : सर्वप्रथम ओट्स को छाछ में 1 घंटा भिगोएं। उसके बाद सारी सामग्री को अच्छी तरह एक साथ फेंटें। फिर चिकनाई वाली मफिस ट्रे लें और पहले से गरम ओवन में 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर 15 मिनट बेक करें।
स्वादिष्ट व पौष्टिक ओट मील मफिंस तैयार हैं। घर आए मेहमानों के साथ मफिंस का लुत्फ उठाएं।