शाही बासमती खीर
सामग्री : 2 लीटर गाढ़ा दूध, 2 मुट्ठी बासमती राइस, आधा कटोरी मेवा कतरन, 4 बड़े चम्मच शकर, आधा चम्मच पिसी इलायची, कुछ मात्रा में केसर के लच्छे।
खीर जब अच्छी तरह गाढ़ी हो जाए तब उसमें मेवा कतरन, इलायची डालें और केसर के लच्छे डाल दें। खीर को अच्छीतरह उबलने दें और गाढ़ी होने पर आंच बंद कर दें। तैयार शाही बासमती राइस खीर से अष्टमी के मां गजलक्ष्मी और पितृ देवता का पूजन करके भोग लगाएं और अपनी मनोकामना कहें।