2. पूरन पोली:
सामग्री: चने की दाल, चीनी/ गुड़, मैदा, घी।
विधि: चने की दाल को उबालकर बारीक पीस लें। फिर थोड़ा-सा गुड़ या स्वादानुसार चीनी को मिलाकर पका लें और फिर इसे गाढ़ा करके भरावन तैयार करें। आटे की लोई में भरावन भरकर रोटी की तरह बेल लें और घी में सेंक लें। इसके साथ आमटी या कढ़ी सर्व करें।