वसंत पंचमी पर बनाएं गुजरात का लोकप्रिय व्यंजन संतरे की बासुंदी, पढ़ें आसान तरीका

Webdunia
सामग्री : 
 
5 संतरे, 2 लीटर दूध, 250 ग्राम शकर, 1/4 चम्मच इलायची पाउडर, केसर के लच्छे, मेवा कतरन इच्छानुसार। 
 
विधि : 
 
गुजरात का लोकप्रिय व्यंजन संतरे की बासुंदी बनाने के लिए सर्वप्रथम दूध को गर्म कर लें, फिर शकर डालकर गाढ़ा होने तक अच्छीतरह उबाल लें। तब तक उबालें जब तक दूध आधा न रह जाएं। फिर आंच से उतार लें। ठंडा होने पर फ्रिज में रख दें। 
 
अब 3 संतरे का रस निकाल लें और 2 संतरे को छीलकर कली अलग-अलग करें और फ्रिज में रख दें। दूध ठंडा होने पर संतरे का रस व कली उसमें मिला लें, फिर इलायची पाउडर डालें, केसर घोंटकर डालें। अब मेवे की कतरन बुरकाएं और देवी मां को भोग लगाकर सबको खिलाएं।

ALSO READ: केसरिया पेड़ा : स्वादिष्ट डिजर्ट रेसिपी, पढ़ें एकदम आसान विधि...

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख