* सबसे पहले गेहूं के आटे में घी का अच्छा मोयन देकर कड़ा सान लें।
* फिर इसकी मुठियां बना लें।
* एक कड़ाही में घी गर्म करके बादामी तल लें।
* तत्पश्चात इन्हें हाथ से मसल कर बारीक कर लें, फिर मोटी चलनी से छान लें। अगर हाथ से नहीं मसल सकते तो इमाम दस्ते में कूटकर छान लें। शेष बचे मोटे टुकड़ों को फिर से कूटकर छान लें।
* अब पिस्ता उबलते पानी में 2-3 मिनट रखकर निकाल लें। इन्हें छीलकर लंबे-लंबे महीन काट लें। मिश्री को दरदरा कर लें।
* केसर को गुलाब जल में घोटकर चीनी में मिला दें।
* मावे को मोटी चलनी से छानकर, मंदी आंच पर गुलाबी होने तक सेक लें।
* फिर इसमें गर्म करके ठंडा किया हुआ (100 ग्राम) घी मिला दें।
* अब छने हुए मुठियां (आटे का तैयार किया हुआ मुठियां का बुरा) में मावा, चीनी, पिसी इलायची व पिस्ता की कतरन मिला दें।
* अब तैयार हो गया आपका पारंपरिक शाही मीठा चूरमा, यदि चाहें तो लड्डू बांध लें या चूरमे को ऐसे ही परोसें।