Winter Healthy Food : सर्दियों में खाएं सौंठ-मेथी के लड्डू, कमर और जोड़ों के दर्द में मिलेगा आराम, पढ़ें 15 easy steps
350 ग्राम मैथीदाना, 100 ग्राम सोंठ (बारीक पिसी हुई, छना पाउडर), 500 ग्राम गेहूं का आटा (मोटा पिसा हुआ), 150 ग्राम गोंद (बारीक कटा हुआ), 100 ग्राम खसखस, 250 ग्राम मेवा कतरन, 10 ग्राम इलायची पाउडर, 1 किलो गुड़, 250 ग्राम शकर का बूरा (पिसी शकर), शुद्ध घी आवश्यकतानुसार।
अब पुन: पानी से धोकर मिक्सी में बारीक पीस लें।
मोटी तल वाली कड़ाही में 3 बड़े चम्मच घी डालें और मेथीदाने को धीमी आंच में भूनें। जरूरत हो तो घी थोड़ा-थोड़ा डालकर चलाते हुए भूनते रहें।
गोंद को घी में तल लें और हल्का-सा कुचल लें।
अब घी को थोड़ा गरम करके सोंठ और खसखस डालकर हल्का सेंककर निकाल लें।
शकर का बूरा भी आधा मिला दें।
पूरे मिश्रण को अच्छीतरह मिलाकर एकजैसा कर लें और मिश्रण गुनगुना रहने पर ही सबके लड्डू बना लें।
अब तैयार शाही मेथी के लड्डू का सेवन ठंड के दिनों में करें। स्वाद में लाजवाब यह लड्डू शरीर को गर्मी तो देंगे ही, साथ ही ठंड से लड़ने की ताकत, कमर दर्द और जोड़ों के दर्द में भी आराम दिलाएंगे।