पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में भारत के लिए 4 बार ओलंपिक खेल चुकी सानिया मिर्जा पाकिस्तान को चियर करती देखी गई।
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक को अपनी बल्लेबाजी के लिए खासा इंतजार करना पड़ा। लेकिन इस सब्र का फल मीठा नहीं रहा। अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क ने उनका मिडल स्टंप की गिल्लियां उड़ा दी।
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 89 रन बना चुकी थी। डेविड वॉर्नर अपना अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे और 3 चौके और 3 छक्के से सजी 49 रनों की पारी खेल पवैलियन लौट गए।