भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 विश्वकप में एक बेहद आसान जीत दर्ज की लेकिन यह मैच सिर्फ टीम इंडिया नहीं बल्कि एक लड़के के लिए भी खुशखबी लेकर आया।
दरअसल दूसरी पारी के दौरान एक लड़के ने एक लड़की को प्रेम प्रस्ताव दिया जिसे लड़की ने बिना देर किए मान लिया। यह वाक्या सातवें ओवर में हुआ जब आयरलैंड की टीम 28 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी थी।इस वाक्ये के साथ ही इसका एक वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।
पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर चमत्कारिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 179 रन बनाये। जवाब में नीदरलैंड की टीम इस बेमेल मुकाबले में नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी।
कप्तान रोहित ने 39 गेंद में 53 रन बनाकर भारतीय पारी की दिशा तय की जबकि पाकिस्तान के खिलाफ असंभव लग रही जीत दिलाने वाले कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 62 रन बनाये।
कोहली ने दूसरे विकेट के लिये रोहित के साथ 73 और तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में सूर्य के साथ 95 रन जोड़े । के एल राहुल लगातार दूसरी बार नाकाम रहे और 12 गेंद में नौ रन ही बना सके।