T20 World Cup से गत विजेता और मेजबान ऑस्ट्रेलिया हुआ बाहर, नहीं पहुंच पाया सेमीफाइनल में

WD Sports Desk
शनिवार, 5 नवंबर 2022 (18:18 IST)
पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से 89 रनों से करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऊपर टी-20 विश्वकप से बाहर निकलने की तलवार लटक रही थी। लेकिन अब यह पक्का हो गया है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया और गत विजेता अपना खिताब नहीं बचा पाएगा क्योंकि वह टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया है।

न्यूजीलैंड से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेटों से श्रीलंका को हराया था। इसके बाद इंग्लैंड से होने वाला अहम मुकाबला बारिश से धुल गया था। इसके बाद से ही दोनों एशेज प्रतिद्वंदी के बीच में रनरेट को लेकर कड़ा मुकाबला चला जिसमें हमेशा ही इँग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पर बीस दिखी।

चोटों से परेशान रही ऑस्ट्रेलिया

गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच से पहले कप्तान आरोन फिंच सहित तीन प्रमुख खिलाड़ियों की चोट की चिंताओं से जूझ रहा था।

फिंच के अलावा टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस को सोमवार को ब्रिसबेन में आयरलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 42 रन की जीत के दौरान पैर की मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा था। इसके चलते तीनों को ही आखिरी लीग मैच के दौरान आराम दिया गया था और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कप्तानी संभाली थी।

आस्ट्रेलिया का अभियान ग्रुप चरण में सात अंक पर खत्म हुआ क्योंकि उनकी उम्मीदें श्रीलंका की इंग्लैंड पर जीत पर टिकी थीं। इंग्लैंड को आज बस सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हारना नहीं था। इंग्लैंड ने बीच बीच में लय खोने के बाद भी श्रीलंका को 4 विकेटों से हराया और खुद की जगह पक्की करके ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाया।
अगला लेख