इरफान पठान ने पाक फैंस से तंग आकर किया ट्वीट, 'तमीज नहीं है'

बुधवार, 9 नवंबर 2022 (21:32 IST)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और इरफान पठान आज टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल के बाद बिफर पड़े। उन्होंने अपना यह गुस्सा ट्वीट कर निकाला।

 इरफान पठान ने लिखा कि पड़ोसियों हार और जीत तो हर दिन लगी रहती है लेकिन आपमें ग्रेस नहीं है, यानि की तमीज नहीं है। दरअसल इससे इरफान पठान पाकिस्तान टीम पर भी तंज कस गए।

Padosiyon jeet ati jaati rehti hai, lekin GRACE apke bas ki baat nahi hai.

— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 9, 2022
गौरतलब है कि जो छात्र ग्रेस से पास होता है उसे कमतर माना जाता है। वह जैसे तैसे कुछ नंबरो से पास होता है, ठीक वैसे ही पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड के खिलाफ हार के कारण सेमीफाइनल में आई।

इस तंज को कई पाकिस्तानी फैंस भी समझ गए और उनकी टाइमलाइन पर काफी तूतू मैंमैं भी हुई।ज्ञात रहे कि इरफान पठान टी-20 विश्वकप के कमेंट्री पेनल में शामिल है और हिंदी में जतिन सप्रू के साथ कमेंट्री करते हैं।

tomorrow india will play last match to end their tournament journey this is called end

— Ahmad Salman (@S_Ahmmi) November 9, 2022

Ap Ka R0ona Banta Ha....

— Ch Abdullah10 (@Abdullah10Ch) November 9, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी