T20I World Cup में उतरने से पहले पाकिस्तान के लिए गुटबाजी खत्म करना रहेगी चुनौती

WD Sports Desk

बुधवार, 22 मई 2024 (16:20 IST)
जांचे और परखे बाबर आजम की टी20 विश्व कप के लिये पाकिस्तान के कप्तान के रूप में वापसी पिछले 18 महीने में पाकिस्तान क्रिकेट में आये भारी बदलावों की अगली कड़ी है लेकिन यह चैम्पियन बल्लेबाज टीम की सफलता की कुंजी साबित हो सकता है।

नवंबर 2022 में इंग्लैंड से टी20 विश्व कप फाइनल में बाबर की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की हार के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चार अध्यक्ष बदले, चयन समिति बदली गई और शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाने का प्रयोग सफल नहीं रहा।

अब सीमित ओवरों के प्रारूप के लिये टीम को गैरी कर्स्टन के रूप में नया कोच मिला है। पाकिस्तान ने एक से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये अभी तक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है।

भारत में पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने के बाद बाबर ने जका अशरफ के पीसीबी प्रमुख रहते सभी प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

अब उन्हें नये अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी20 टीम की कमान फिर सौंपी है। हरफनमौला इमाद वसीम और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापिस ले लिया चूंकि कैरेबियाई प्रीमियर लीग में उनके अनुभव का फायदा टीम को वेस्टइंडीज में होगा।

अप्रत्याशित प्रदर्शन करने में सक्षम पाकिस्तानी टीम का टी20 विश्व कप में अच्छा अतीत रहा है। यह तीन बार फाइनल में पहुंचा और 2009 में खिताब जीतने के अलावा तीन अन्य बार सेमीफाइनल तक पहुंचा है।कर्स्टन के गुरूमंत्र पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अमल करना शुरू कर दिया है।

अफरीदी ने पीसीबी के एक पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ गैरी ने हमसे कहा है कि अपनी जर्सी के पीछे लिखे नाम के लिये नहीं बल्कि शर्ट के सामने लगे बैज के लिये खेलो। मैं इसे भूल नहीं पाऊंगा।’’

भारत और पाकिस्तान के बीच नौ जून को होने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें हैं जो न्यूयॉर्क में 34000 की क्षमता वाले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।

शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान टीम में असंतोष की अफवाहों को खारिज किया

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कप्तानी के मुद्दे पर टीम में किसी भी तरह के असंतोष या मनमुटाव से साफ इनकार किया।

शाहीन अफरीदी को हटाकर बाबर आजम को फिर से राष्ट्रीय टीम का कप्तान बना दिया गया है। शाहीन अफरीदी ने कप्तानी पद से हटाये जाने से पहले सिर्फ एक सीरीज में टीम का नेतृत्व किया था।

शुक्रवार को शाहीन अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पोडकास्ट पर बात कर रहे थे और उन्होंने कहा कि एकजुटता के बिना किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करना असंभव है।

उन्होंने हालांकि कहा कि प्रत्येक टीम में छुटपुट मतभेद होते रहते हैं लेकिन इन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
शाहीन अफरीदी ने कहा, ‘‘कभी कभार, छुटपुट मतभेद हर परिवार में होते हैं, यहां तक कि भाईयों में भी। लेकिन हमारी टीम में ऐसा कुछ नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी एक दूसरे की बात सुनते हैं और हम भी उनकी बात सुनते हैं। हमारा काम क्रिकेट खेलना और अपने देश के लिए खुशियां लाना है। ’’

शाहीन अफरीदी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य एकजुट होकर खेलना होता है। यह मतभेदों या विवादों का समय नहीं है। यह समय है जब हर किसी को एक ही लक्ष्य पर निगाहें रखनी चाहिए। ’’पाकिस्तान छह जून को अमेरिका के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेगा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी