अफगानिस्‍तान की और भी बढ़ेंगी मुश्किलें, IMF ने भी रोकी अरबों डॉलर की मदद

गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (12:11 IST)
वॉशिंगटन। पहले से ही युद्ध और अभावग्रस्त अफगानिस्‍तान की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अफगानिस्‍तान को मिलने वाली करीब 460 मिलियन डॉलर की राशि की निकासी को रोक दिया है। इससे अफगानिस्‍तान के आर्थिक हालात और भी बिगड़ने का अंदेशा है।

ALSO READ: UN की खाद्य एजेंसी ने चेताया, अफगानिस्तान के 1.4 करोड़ लोगों पर भुखमरी का खतरा
 
तालिबान के आने के बाद देश में असमंजस की स्थिति को देखते हुए आईएमएफ ने यह फैसला लिया है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के दबाव के बाद यह फैसला सामने आया है। उनका कहना है कि यह रकम किसी भी सूरत में तालिबानी आतंकियों के हाथों में नहीं जानी चाहिए।

ALSO READ: अफगानिस्तान में तालिबान विरोधी हो रहे हैं एकजुट, लेकिन क्या वे टक्कर दे पाएँगे?
 
तालिबान ही नहीं, अफगानिस्‍तान में भी अमेरिका के इस फैसले से आर्थिक संकट गहरा सकता है। जानकारी में कि अफगानिस्‍तान काफी लंबे समय से विदेशों और अंतरराष्‍ट्रीय वित्‍तीय संस्‍थानों से मिलने वाली वित्‍तीय मदद से ही चलता आया है। लेकिन अब इस पर लगी रोक से यहां की पूरी अर्थव्‍यवस्‍था चौपट हो सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी