अमेरिकी विदेश विभाग एवं रक्षा विभाग ने संयुक्त वक्तव्य में इस आशय की बात कही है। वक्तव्य में कहा गया कि अगले 48 घंटों में, हमने अपनी सुरक्षा उपस्थिति को लगभग 6,000 सैनिकों तक बढ़ा दिया है जिसका मिशन पूरी तरह से इन प्रयासों को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित है और हवाई यातायात नियंत्रण को अपने कब्जे में लेना होगा।
गौरतलब है कि तालिबान इस्लामिक अभियान रविवार को काबुल में प्रवेश कर गया जिसके बाद मौजूदा राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफे की घोषणा कर दी तथा देश छोड़कर चले गए। गनी ने कहा कि उनका निर्णय हिंसा को रोकने के लिए था, क्योंकि आतंकवादी राजधानी पर हमला करने की मंशा बनाकर आए थे।
अमेरिकी विभागों ने कहा कि कल और आने वाले दिनों में हम अफगानिस्तान में रहने वाले हजारों अमेरिकी नागरिकों के साथ-साथ काबुल में अमेरिकी मिशन के स्थानीय रूप से कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवारों तथा अन्य विशेष रूप से कमजोर अफगान नागरिकों को देश से बाहर स्थानांतरित करेंगे। हम अमेरिकी विशेष प्रवासी वीजा के लिए पात्र हजारों अफगानों की निकासी में तेजी लाएंगे जिनमें से लगभग 2,000 पिछले 2 हफ्तों में पहले ही अमेरिका आ चुके हैं।(वार्ता)