भाद्रपद की तृतीया के दिन हरतालिका तीज का व्रत रखकर शिव, पार्वती और गणेशजी का पूजन करते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हरतालिका का व्रत 30 अगस्त 2022 मंगलवार के दिन रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव, गणेशजी और माता पार्वती की पूजा करती हैं। आओ आओ जानते हैं पूजा की सरल विधि।
1. हरतालिका तीज का पूजन सूर्यास्त के बाद प्रदोषकाल में किया जाता है।
2. इस दिन शिव, पार्वती और गणेशजी की बालू की मूर्ति बनाकर उसकी पूजा करते हैं।
5. इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का षोडशोपचार पूजन करें।
6. षोडशोपचार पूजन में 16 प्रकार की पत्तियां और 16 प्रकार की पूजन सामग्री होती है।
9. इस प्रकार पूजन के बाद आरती उतारें और मंत्र जाप करें।
10. अंत में हरतालिका जीत की कथा सुनें, रात्रि जागरण करें और भजन-कीर्तन करें।