सास-बहू के धारावाहिकों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला स्टार प्लस अब दर्शकों के लिए नई पारिवारिक कहानी बुरे भी हम भले भी हम लेकर आ रहा है। सोमवार से शुक्रवार तक शाम 7.30 बजे दिखाए जाने वाला एवं सोमवार 16 मार्च से शुरू होने वाले इस दैनिक धारावाहिक में गुजराती परिवार की कहानी मनोरंजक रूप में दिखाई गई है। नईदुनिया इस धारावाहिक का प्रिंट पार्टनर है।
छोटे परदे पर जेडी मजीठिया और आतिश कपाडिया का हैट्स ऑफ प्रोडक्शन अच्छा खासा चर्चित है। साराभाई वर्सेस साराभाई, बा बहू और बेबी, खिचड़ी आदि उनके कुछ उल्लेखनीय धारावाहिक है। उनकी हर धारावाहिक की कहानी गुजराती परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती है।
नईदुनिया से बात करते हुए जेडी ने बताया, मैं गुजराती हूँ और मुझे लगता है कि गुजराती समाज रंगों से भरा हुआ है। यही वजह है कि मेरी कहानियाँ गुजराती परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती है। बुरे भी हम भले भी हम में गुजराती पोपट परिवार की कहानी है जो एक संयुक्त परिवार है।
परिवार के मुखिया अंबालाल (फिरोज ईरानी) है। अंबालाल के मनसुख (आशिष राय) और भल्लू (मनोज गोयल) दो बेटे हैं। मनसुख को वह मनदुख के नाम से पुकारते हैं क्योंकि वह हमेशा दुखी रहता है। मनसुख विश्व का सबसे बड़ा कंजूस है, लेकिन अपनी पत्नी रसिला (हर्षदा खानविलकर) से बहुत प्यार करता है और उसके लिए दिल खोलकर खर्च करता है।
भल्लू स्वभाव से गरीब है और अपने बड़े भाई को राम मानता है। मनसुख इसी का फायदा उठाता है और हमेशा भल्लू के परिवार को बेवकूफ बनाता रहता है। भल्लू के परिवार में बेटा जय (आशुतोष कुलकर्णी) और बेटी हेतल (श्रृति बाफना) है। यह दोनों भी पिता की तरह अपने चाचा और चाची को भगवान मानते हैं। उनकी हर बात को सिर-आँखों पर बिठा देते हैं, यही वजह है कि जय और हेतल शादी करने के बारे में सोचते ही नहीं। मनसुख की पत्नी ने भल्लू के परिवार को पूरी तरह अपने कब्जे में कर रखा है। अंत में हमने दिखाया है कि अच्छों के साथ हमेशा अच्छा ही होता है।
कहानी कैसे सूझी पूछने पर जेडी ने बताया, इस धारावाहिक का प्लॉट स्टार प्लस का है। एक दिन उन्होंने मुझे बुलाया और वन लाइन कहानी देकर उसे डेवलप करने के लिए कहा। हमने कहानी डेवलप की और पायलट बनाकर स्टार प्लस को दिया जो उन्हें बहुत ही पसंद आया। हमें उम्मीद है कि हमारे पिछले धारावाहिकों की तरह ही यह धारावाहिक भी दर्शकों को अवश्य पसंद आएगा।
स्टार प्लस के वरिष्ठ क्रिएटीव डाइरेक्टर विवेक बहल ने बताया, इस धारावाहिक के पात्र प्यार और नफरत के साथ जी रहे हैं। जेडी और आतिश गुजराती पारिवारिक ड्रामे में माहिर हैं। दर्शकों को नया कुछ देने के हमारे प्रयास के तहत ही हमने इस धारावाहिक की योजना बनाई है।
बुरे भी हम भले भी हम के मुख्य कलाकार है फिरोज ईरानी, आशीष राय, मनोज गोयल, हर्षद खानविलकर, प्रीति जोशी, पीयूष रानडे, शीतल ठक्कर, सरभन जैन, आशुतोष कुलकर्णी, श्रृति बाफना, ऋतु परमार, प्रसाद बर्वे और नीतिन जैन।