आमिर ने बचाई जान

PR
अभिनय की दुनिया में आने के पहले आमिर अली ने सहारा एअरलाइंस में केबिन क्रू के रूप में पाँच वर्ष तक काम किया है। उनका अनुभव पिछले दिनों काम आया जब उन्होंने एक व्यक्ति की जान बचाई।

संजीदा शेख और तनुश्री दत्ता के साथ दिल्ली में परफॉर्म करने के बाद आमिर विमान द्वारा मुंबई लौट रहे थे। आमिर के पास बैठे व्यक्ति को अटैक आया और वह साँस नहीं ले पा रहा था।

इस घटना से घबराने के बजाय आमिर ने ठंडे दिमाग काम लिया। उन्होंने फौरन ऑक्सीजन मास्क लेकर उसे साँस लेने में मदद की। आमिर की सभी ने प्रशंसा की। आखिर काम ही उन्होंने प्रशंसा के लायक जो किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें