खुशकिस्मत करण

PR
धारावाहिक ‘परी हूँ मैं’ में करण का पात्र अभिनीत कर रहे करण मेहरा हर तरह की भूमिका अभिनीत करने की इच्छा रखते हैं।

थिएटर से टीवी की दुनिया में आए करण स्टार वन पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘किसको मिलेगा कैश’ में अतिथि जज की भूमिका में भी नजर आएँ।

करण को धारावाहिक ‘विरूद्ध’ में वेदांत का किरदार निभाने के बाद अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई।

करण का कहना है कि मुझे कई शो में एंकरिंग करने के प्रस्ताव आए हैं और मैं उन पर गौर कर रहा हूँ। मैंने अभी अपना करियर शुरू ही किया है और मुझे कई अलग-अलग किरदार निभाने को मिले हैं। मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझता हूँ कि इस उद्योग ने मुझे स्वीकार लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें