कौन हैं रेजिना कैसेंड्रा? फिल्म जाट में निभाया है लेडी विलेन का किरदार

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (16:23 IST)
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा ने लेडी विलेन का किरदार निभाया है। 34 साल की रेजिना की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। 
 
रेजिना कैसेंड्रा तमिल और तेलुगु फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2019 में फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने एक लेस्बियन लड़की का किरदार निभाया था। 
 
तमिल परिवार में पैदा हुईं रेजिना कैसेंड्रा ने महज 9 साल की उम्र से स्‍टेज पर एंकरिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने चेन्‍नई के वुमन्‍स क्रिश्‍च‍ियन कॉलेज से साइकोलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली है। साथ ही मद्रास यूनिवर्सिटी से काउंसलिंग साइकोलॉजी में मास्‍टर्स की भी डिग्री ली है।
 
श्रीलीला ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। उन्होंने 'रॉकेट बॉयज' में मृणालिनी साराभाई का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह शूरवीर, फर्जी, जांबाज हिंदुस्तान जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी है।
 
रेजिना कैसेंड्रा सोशल मीडिया परभी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.2 मिलियन फॉलोअर्स है। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी