पूनम झावर देसी सरवाइवर्स में!

PR


विदेश में सुपरहिट शो सरवाइवर्स का देसी संस्करण भारत में भी जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। इस शो में शामिल होने के लिए छोटे और बड़े परदे के तमाम सितारे तरह-तरह की कोशिशें कर रहे हैं। इसके लिए उनके सहायकों की तरफ से प्रोडक्शन हाउस से संपर्क किया जा रहा है।

प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सीरीज में देश की कुछ मशहूर और जानी-मानी शख्सियतों को शामिल करने की कोशिश की जा रही है। सुना है कि इस बारे में सिद्धार्थ माल्या से भी संपर्क किया गया था, लेकिन यूबी ग्रुप के चेयरमैन विजय माल्या ने अपने बेटे को ये शो करने से मना कर दिया।

जो और सितारे इस शो में शामिल होने के लिए लाइन में लगे बताए जाते हैं उनमें मशहूर अभिनेत्री पूनम झावर, शोनाली नागरानी, कृष्णा अभिषेक, पूजा बेदी और बॉबी डार्लिंग भी शामिल हैं। हालाँकि इन कलाकारों में से कोई भी इस मसले पर बात करने को फिलहाल बिल्कुल तैयार नहीं है और न ही कोई अपने इन प्रयासों की पुष्टि ही कर रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें