‘छोटे उस्ताद’ में ऐश्वर्या ने बाजी मारी

PR
दिसम्बर 2007 को शुरू हुआ कार्यक्रम ‘छोटे उस्ताद’ को आखिर अपना विजेता मिल ही गया। जैसे ही बिग बी अमिताभ बच्चन ने कहा ‘माय बहू ऐश्वर्या विन्स....’ छोटी ऐश्वर्या मजमूदार के चेहरे पर बड़ी मुस्कान फैल गई।

‘छोटे उस्ताद’ में पूरे देश से हजारों प्रतियोगियों के ऑडिशन लिए गए थे और उनमें से 12 श्रेष्ठ बच्चों को चुना गया। ये सभी एक-दूसरे से किसी मामले में कम नहीं थे। उनमें आपस में घमासान मुकाबला हुआ। आखिर में गोरेगाँव स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, मुंबई में विजेता की घोषणा की गई।

अहमदाबाद की ऐश्वर्या को बिग-बी के हाथों अमूल स्टार वाइस ऑफ इंडिया-छोटे उस्ताद की ट्राफी मिली। साथ ही उसे बिग म्यूजिक की तरफ से गाने का अनुबंध, एलआयसी से संगीत की स्कॉलरशिप, स्टार प्लस की तरफ से दस लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी दी गई।

PR
उपविजेता रही कोलकाता की अन्वेषा को पाँच लाख रुपए मिले। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भाग लिया। जबकि प्रीतम चक्रवर्ती, श्रेया घोषाल और कुणाल गंजावाला ने निर्णायक की भूमिका निभाईं।