टीवी धारावाहिक 'नागिन' ने धूम मचा दी है। यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। खुद सलमान खान ने 'बिग बॉस' में कहा कि 'नागिन' के आगे उनका शो कुछ भी नहीं है। टीआरपी चार्ट में यह नंबर वन है। अर्जुन बिजलानी, मौनी रॉय और अदा खान के लीड रोल वाला यह धारावाहिक मई में बंद होने वाला है। 14 मई को इसका अंतिम एपिसोड प्रसारित होगा।