नई दिल्ली। बीते दिनों अपने मुंबई स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई 24 वर्षीय टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मां ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया और बंबई उच्च न्यायालय की ओर से अभिनेता-निर्माता राहुल राज सिंह को दी गई अंतरिम जमानत रद्द करने की मांग की। राहुल पर प्रत्यूषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
'बालिका वधू' की प्रसिद्ध अभिनेत्री बीते एक अप्रैल को अपने गोरेगांव स्थित आवास में फांसी के फंदे से लटकी हुई पाई गई थीं। राहुल प्रत्यूषा को अंधेरी के अस्पताल में ले गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।(भाषा)