सनी देओल और बॉबी देओल अपनी फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' के प्रमोशन के लिए बच्चों के नंबर वन नॉन फिक्शन शो में आए थे जहां टॉप 5 सुपर टैलेंटेड तूफान और टॉप 5 भूकंप एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। दो सितंबर को रात 9 बजे ज़ी टीवी यह एपिसोड प्रसारित होगा जिसमें दोनों सितारों ने लिटिल चैंप्स से खूब सारी बातें कीं और कुछ खूबसूरत यादें भी ताजा कीं।
वैष्णव ने बॉबी से पूछा कि उन्होंने 'पोस्टर बॉयज़' में अपने पिता धर्मेन्द्र की 'चुपके चुपके' में बोली गई शुद्ध हिंदी की तरह हिंदी बोली है, क्या उनसे कोई टिप्स ली थी? बॉबी ने जवाब दिया- 'मेरा पिता मेरी प्रेरणा हैं और जब भी मैं उनसे कोई टिप्स या सलाह लेने जाता हूं तो वे मुझसे कहते हैं कि जो भी करो दिल से करो। मैं अपने दिमाग में हमेशा उस गुरुमंत्र को याद करता हूं।'