महिलाओं से घिरे रोमांटिक और इश्कबाज धर्मेन्द्र!

गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (14:51 IST)
अभिनेता धर्मेन्द्र 'यमला पगला दीवाना फिर से' की तैयारी में लगे हुए हैं। उनके साथ सनी और बॉबी देओल भी फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म की खबरें समय-समय पर आती ही रहती हैं। चाहे वो फिल्म में नई हीरोईन को लेकर हो या फिर सनी की पाउट सेल्फी की, लेकिन अब खबर धर्मेन्द्र के फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर है। धर्मेन्द्र ने खुलकर इस फिल्म में अपने रोल के बारे में बताया है। 
 
फिल्म के पुराने भागों में अपने रोल से अलग धर्मेन्द्र इस पार्ट में सनी और बॉबी के पिता नहीं होंगे। वैसे तो बॉबी और सनी भाई ही होंगे, लेकिन उनके बेटे नहीं होंगे। इसके अलावा, धर्मेंद्र ने कहा कि उनका कैरेक्टर एकदम रंगीन होगा और वह एक वकील की भूमिका में दिखाई देंगे। रंगीन से उनका मतलब रोमांटिक इश्कबाज से है, जो हमेशा महिलाओं से घिरा होता है। लेकिन अपने इस रूप के बाद भी वह लड़कों की भी मदद करता है। 
 
धर्मेन्द्र ने फिल्म के बारे में बताया कि इस पार्ट की कहानी नई और अच्छी तरह से लिखी गई है। इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग चल रही है और फैंस को इसके रिलीज़ होने का इंतज़ार है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें