अभिनेता विनीत रैना इस समय ज़ी टीवी के 'काला टीका' में अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब प्रभावित कर रहे हैं। शो के आगामी एपिसोड में विनीत का किरदार देवरी एक दृश्य में कीचड़ में सना नजर आएगा ताकि वह सभी से खुद को छिपा सके। चूंकि कीचड़ से त्वचा को नुकसान होता है इसलिए शो के मेकर्स ने इसके लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने का फैसला किया। इस दृश्य के महत्व को देखते हुए विनीत को कैमरे के सामने आने से पहले चार घंटे तक 15 किलो मुल्तानी मिट्टी से सने रहना पड़ा।
इस बारे में विनीत कहते हैं, ''जब से क्रिएटिव टीम ने मुझे इस सीन के बारे में बताया, तब से ही मैं इसे करने के लिए बेहद उत्साहित था। मैं इस तरह का सीन पहली बार कर रहा था जिसमें मुझे कीचड़ में सना नजर आना था। चूंकि मुझे चार घंटे तक कीचड़ से सना रहना था इसलिए इसकी जगह मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया। यह मिट्टी त्वचा के लिए भी अच्छी होती है। हालांकि इसे चार घंटे तक मैनेज करना बड़ा मुश्किल काम था, क्योंकि मैं बोल भी नहीं पा रहा था। हालांकि जब मैंने इसे साफ किया तो सभी लोग कहने लगे कि मेरा चेहरा चमक रहा है।''